मो. आरिफ खान संपादक(संदेश 24 न्यूज़)
जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली पुलिस ने जुबैदा पब्लिक स्कूल में हुई चोरी के 6 दिन बाद पुलिस ने चोरी गए सामान एवं सात अदद देशी बम एवं 1100 नगद सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
मड़ियाहूं पुलिस की माना जाए तो बीते दो जुलाई की रात को मड़ियाहू नगर के जुबैदा पब्लिक स्कूल ददरा में चोरी होने की सूचना मिली। विद्यालय के प्रबंधक मंसूर आलम ने कंप्यूटर लैब से 14 कंप्यूटर लैपटॉप, सीसीटीवी, डीवीआर, इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर एवं एक वाहन का बैटरी समेत करीब 3:50 लाख रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद नगर के सीसी टीवी कैमरा को खंगालते हुए आखिरकार रविवार की रात चोरों के पास तक पहुंची गई। पुलिस की माना जाए तो मुखबिर की सूचना पर चोरी में संलिप्त प्रिंस जायसवाल, संदीप सरोज एवं परवेज अंसारी निवासी काजीकोट थाना मडियाहू के निशानदेही पर विद्यालय से चोरी कर कादीपुर गांव में सभी सामानों को छुपाए हुए थे बरामद कर लिया। बरामदगी के दौरान पुलिस को मौके से सात अदद देसी बम एवं 1100 नगद भी बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के दौरान चोरी में शामिल मुख्य अभियुक्त पुलिस की आने की भनक पाकर मौके से फरार हो गया। जबकि उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने चोरी समेत विस्फोटक अधिनियम की गंभीर धारा में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर देंगे।