जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील में अधिवक्ताओं को बैठने हेतु वातानुकूलित अधिवक्ता हाल का लोकार्पण मंगलवार को मड़ियाहूं विधायक डॉ आर. के. पटेल ने फ़ीता काटकर किया गया।
मड़ियाहू तहसील प्रांगण में विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के तहत तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं जौनपुर में अधिवक्तागण को बैठने हेतु एक अधिवक्ता कक्ष का निर्माण हुआ जिसका अनुमानित लागत 9.50 लाख है।
कार्यक्रम को विधायक एवं अन्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आरके पटेल ने अपनी संबोधन ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हम हमेशा खड़े हैं।
अधिवक्ता एवं डॉक्टर दोनों समाजसेवी है। उन्होंनेेे कहा कि मुझे मड़ियाहूं तहसील नं एक बनाना है। जब तहसील नंबर एक रहेगा तो मेरा विधानसभा खुद ब खुद नंबर एक हो जाएगा। अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों की सुविधा के लिए वाटर सौर प्लांट शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी क्षमता 500 लीटर तक रहेगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को जो भी आवश्यकता होगी वह भी देने का काम करूंगा उन्होंने तहसील बार अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह द्वारा दी गई मांगों पर विचार करने की बात कही।
भाजपा जिला अध्यक्ष राम विलास पाल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हैं कहा कि यह हमारे गृह गांव का तहसील है इसमें विधायक जी द्वारा जितना विकास कर सकते हैं वह करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे अधिवक्ताओं के लिए जितना सहयोग हो सकेगा हम लोग हमेशा तैयार खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विधायक डॉ आर पटेल जी को वातानुकूलित अधिवक्ता हाल देने और बार काउंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को लाइब्रेरी बुक देने और एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू द्वारा तहसील बार एसोसिएशन को जनरेटर उपलब्ध कराने पर साधुवाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन बृजराज चौरसिया एडवोकेट ने किया।
उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, अद के राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, भाजपा नेता ब्रह्मदेव तिवारी, पूर्व उप जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रवि शंकर तिवारी, अद जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, को-आपरेटिव चेयरमैन अजय कुमार सिंह के अलावा अधिवक्तागण में तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, मोहनलाल यादव, चंद्रेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूर्यमणि यादव, नवनिर्वाचित महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, सूबेदार यादव, बी.एल. यादव, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रामजस यादव, राकेश गौतम, विमल सिंह, इंद्रजीत भारती मिथिलेश कुमार, प्रदीप सिंह समेत समस्त अधिवक्तागण तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।