Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पत्रकारों पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, ग्रापए ने मड़ियाहूं तहसील में किया विशाल प्रदर्शन

जौनपुर। पत्रकारों पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं, ग्रापए ने मड़ियाहूं तहसील में किया विशाल प्रदर्शन

जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई मड़ियाहूं द्वारा नगर में पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता ग्रापए के तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया ने किया।

फोटो- ग्रापए के पत्रकार एसडीएम कोर्ट के सामने धरने पर बैठे हुए 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की तहसील मड़ियाहू इकाई ने सोमवार को सुबह 11:00 बजे एसोसिएशन के महामंत्री जय सिंह के नेतृत्व में नगर के डाक बंगला से बैनर पोस्टर एवं नारेबाजी करते हुए पत्रकार तहसील पहुंचे जहां पर पूरे तहसील का चक्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी कोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए।

फोटो- संगठन के महामंत्री जय सिंह के साथ बैठे पत्रकारगण

इस दौरान वक्ताओं ने कहा जब प्रदेश का मंत्री ही पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने पर तुला हुआ है तो पत्रकारों का मान सम्मान कहां रह जाएगा। चारों तरफ भ्रष्टाचार मचा हुआ है।
*पत्रकारों ने जौनपुर के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को बर्खास्त करने की किया मांग, वहीं बिना जांच किए फर्जी मुकदमा पत्रकार के ऊपर दर्ज करने के लिए सुरेरी थानाध्यक्ष को निलंबित करने और शाहगंज के पत्रकार के हत्या के मामले में साजिश कर्ता को गिरफ्तार करने और सुरेरी में दर्ज फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग करते हुए एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव को ज्ञापन सौंपा*
मंत्री से सवाल पूछने पर जवाब देने को कौन कहे पत्रकारों को देख लेने की बात कहता है जिससे उनकी भ्रष्टाचार उजागर होती है।

फोटो- खेल मंत्री गिरीश चंद यादव को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पैदल मार्च निकाले ग्रापए के पत्रकार

वहीं पुलिस भी पूरी तरह तानाशाह हो गई है सुरेरी में बृजेश मिश्रा के ऊपर थानाध्यक्ष ने मामले की कोई जांच नहीं किया अपने विभाग की पुलिस की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया पत्रकारों ने मांग किया कि ऐसे बेलगाम थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए जो घटना की जांच नहीं कर पा रहा हो और सीधे-सीधे मुकदमा पत्रकारों पर दर्ज कर दे रहा है। पत्रकारों ने शाहगंज के पत्रकार की नृशंस हत्या करने के मामले में साजिशकर्ता को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर रोष व्यक्त किया।

फोटो-धरना प्रदर्शन को संबोधित करते की ग्रापए के तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजें ज्ञापन में मांग किया कि पत्रकारों को ऊपर लगाया गया फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव को बर्खास्त किया जाए और शाहगंज के पत्रकार की हत्या के मामले में साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बृजराज चौरसिया ने किया।

फोटो- पत्रकार के दादाजी को श्रद्धांजलि देते ग्रापए के सदस्य याकूब अली

धरना प्रदर्शन से पूर्व ग्रापए के तहसील इकाई के उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा की दादाजी के देहांत पर दो मिनट का शोक सभा कर श्रद्धांजलि दिया गया। उक्त अवसर पर ग्रापए के संरक्षक आरिफ खान, अनिल सिंह, याकूब अली, विनय श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र सरोज, उमेश चंद तिवारी , कमलेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, प्रवक्ता संतोष मिश्रा, मुकेश चंद मोदनवाल, मनोज सिंह, विष्णु कांत तिवारी, रामसूरत राजभर नवनीत सिंह, रामचंद्र मिश्रा, जितेंद्र दुबे, राज नारायण गिरी, वेद प्रकाश शुक्ला, रोहित शुक्ला, प्रभाकर सिंह, चेतन सिंह, संतोष कुमार दुबे, निशांत सिंह, मनोज गुप्ता, दीपक शुक्ला, प्रफुल्ल दूबे के अलावा जौनपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा, राजेश पाण्डेय, राहुल सिंह, सोनू सिंह, बृजेश कुमार मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, रोहित मिश्रा, चंदन मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, अखिलेश तिवारी सहित तमाम पत्रकार बंधुओं ने मौजूद रहकर अपनी अपनी आवाज को बुलंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!