जौनपुर। बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 7 व 8 दिसम्बर को होने वाले दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव स्थल पर चल रही तैयारियों का जौनपुर जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र,पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा के साथ क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बैठक के बाद निरीक्षण किया गया।डीएम ने महोत्सव की स्थल की तैयारियों को हर बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के हाल में होने वाले बैठक स्थल का भी जायजा लिया और सम्बंधित विभाग के अधिकरियों से बात चीत किए।इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरबिंद सिंह को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान अच्छे से साफ़ सफाई तथा फागिंग की ब्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा को विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी एवं मौके पर ही पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित कर सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेने की बात कहा।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,तहसील राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।