जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर गंगौली गांव हनुमान मंदिर शिवाला के समीप 112 नंबर पीआरबी पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। जिसमें सवार पुलिसकर्मी मामूली रूप से चोटिल बताएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 112 नंबर पीआरबी 2320 में हेड कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल सवार होकर केराकत से देवकली की ओर जा रहे थे कि तभी साइकिल सवार स्कूली छात्रा को बचाने के प्रयास में पीआरबी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। जिसमें सवार पुलिस कर्मियों को मामूली चोटे आने की बताई जा रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो खाई में एक पेड़ उनके लिए राहत का काम किया। अन्यथा पुलिस की गाड़ी और भी नीचे जाकर पलटती तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
![](https://www.sandesh24news.com/wp-content/uploads/2024/12/20241204_192730-600x330.jpg)