जौनपुर। चंदवक बाजार के हरिहरपुर रोड पर पिकअप के धक्के से छात्र घायल हो गया। उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
मॉडर्न विंग्स स्कूल कोपा में अध्ययनरत हरिहरपुर निवासी अजय पांडेय का पुत्र पिंस को स्कूल बस लाकर बाजार में घर जाने के लिए उतारी।इसी दौरान पिकअप से धक्का लग गया।जिससे उसकों चोटें आ गई।इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। पिकअप पुलिस के कब्जे में है।