जौनपुर। रामपुर पुलिस ने रविवार की सुबह चोरी की इनवर्टर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रामपुर श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में जमालापुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह मय हमराह सिपाहियों के साथ धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त राहुल सरोज पुत्र स्व. चैना सरोज निवासी सरौना थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर को चोरी के एक इन्वर्टर के साथ रविवार की सुबह करीब 10.20 बजे बँधवा जमालापुर मार्ग से थोड़ा अन्दर चन्द्रेश सिंह की निर्माणाधीन स्कूल बाउड्रीवाल के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित को न्यायालय भेजा दिया गया है।