जौनपुर। बरसठी थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित चार गांव से चार लोगों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार करके न्यायालय चालान भेजा। न्यायालय से जारी विभिन्न मामलों में वारंट के बावजूद न्यायालय में हाजिर नहीं होने के कारण वांछित चार आरोपियों को बरसठी थानाध्यक्ष राजेश यादव के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह हमराह पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर भोले शंकर पुत्र पतिराम गौतम निवासी सिंगारपुर थाना बरसठी जौनपुर, अशोक कुमार मिश्रा उर्फ खंझाठी मिश्रा पुत्र तूफानी मिश्रा निवासी निगोह थाना बरसठी जौनपुर, संतोष शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी/थाना बरसठी, राकेश सिंह उर्फ पोलो पुत्र गंगा प्रसाद सिंह निवासी कान्हपुर थाना बरसठी जौनपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। चालान के दौरान सब इंस्पेक्टर क्षितेश्वर नाथ तिवारी, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव आदि रहे।
