जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने आज़मगढ़ सीमा पर लगे बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 1.4 किलो ग्राम गांजा बरामद होने का दावा की है। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय मयहमराह अनिल कुमार यादव व विनोद कुमार प्रजापति ऑपरेशन प्रवेश के तहत क्षेत्र के आज़मगढ़ बॉर्डर सोंगर के समीप चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक झोले में कुछ रखकर ले जा रहा था, शंक होने पर पुलिस ने रोक लिया, पूछताछ किया तो अपना नाम अरबाज पुत्र इरशाद (19 वर्ष) निवासी मोहल्ला चौहट्टा खेतासराय बताया। तलाशी के दौरान इसके पास से झोले में रखा लगभग 1 किलो 400 ग्राम नाज़ायज़ गांजा बरामद हुआ। जिसके आधार पर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
