जौनपुर। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मिशन हर जगह भले ही अपने चरम पर है, पर क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार में इन दिनों उक्त मिशन फेल नजर आ रहा है। बाजार में लखनऊ, बलिया राजमार्ग के किनारे काफी अरसे से बना बहुउद्देशीय प्राथमिक साधन सहकारी समिति का वजूद इन दिनों खतरे में दिखाई पड़ रहा है। मूत्रालय के अभाव में लोग उक्त समिति के मुख्य द्वार को ही मूत्रालय का अड्डा बना लिए हैं। जिससे लोगों में संक्रमण का भय बना हुआ है।
बता दें कि सराय मोहिउद्दीनपुर बाजार प्रमुख बाजारों में से एक है, जहां राहगीरों, व्यापारियों और ग्राहकों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन मूत्रालय के अभाव में लोग दर दर भटकने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय किसानों की सुविधा के लिए बना उक्त समिति का वजूद इन दिनों खतरे में दिखाई पड़ रहा है। समिति के मुख्य द्वार को ही लोगों ने मूत्रालय का अड्डा बना लिया है। जबकि उसी द्वार से हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है। आस पास के लोग भी संक्रमण के खतरे से भयजदा हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि यही रवैया रहा तो केन्द्र सरकार की स्वस्थ भारत का सपना कैसे साकार होगा। इस दिशा में ग्राम पंचायत अधिकारी रबीश मौर्य ने बताया कि गांव में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था है, पर बाजार में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है।
