जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं नगर पंचायत गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। नगर में स्थापित महापुरुषों को इलेक्ट्रॉनिक झालरों एवं उनके प्रतिमा की साफ सफाई करवाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। रविवार को 8:00 बजे महापुरुषों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने का काम नगर अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।
रविवार को नगर पंचायत मड़ियाहूं 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने जा रहा है। नगर के अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ एवं नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल के निर्देश पर नगर में स्थापित महापुरुषों के चित्रों एवं आदमकद प्रतिमा की साफ सफाई एवं धुलाई कर गणतंत्र दिवस के त्यौहार को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर हो रही है। देर रात नगर में चूने की छिड़काव के साथ-साथ अन्य कार्य को कराया जा रहा है।
नगर में रविवार की सुबह 8:00 बजे से गणतंत्र दिवस की धूम शुरू हो जाएगी। नगर अध्यक्ष रुकसाना अधीशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ और सभासदों के साथ सर्वप्रथम नगर के कोतवाली चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस की त्यौहार की शुरुआत करेंगे उसके बाद इंदिरा गांधी एवं भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद नगर पंचायत कार्यालय पर जाकर ध्वजारोहण कर राष्ट्र के नाम शपथ दिलाएंगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी सफाई कर्मी सभासद एवं अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहेंगे।