दिल्ली। दिल्ली के एनसीआर में सोमवार की तड़के 5:37 बजे भूकंप के झटके महसूस हुई जिसकी रियेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 रहा। दिल्ली के करीब 5 किलोमीटर तक नीचे भूकंप का केंद्र रहा। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि तेज आवाज के साथ लोगों के कानों तक भूकंप का आवाज पहुंचा। फिलहाल कोई जान माल के नुकसान का समाचार नहीं है।
सोमवार की सुबह जहां दिल्ली एनसीआर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे वहीं अचानक तेज आवाज के साथ घरों के पंख एवं अन्य सामान हिलने ढूंलने लगी। भूकंप के गड़गड़ाहट से घर के रसोईया में समान गिरना शुरू हुआ जिससे लोगों की नींद खुल गई और देखा कि पंखे खुद ब खुद झूल रहे हैं।दिल्ली एनसीआर में लोगों के खिड़कियों की लाइट भी जल चुकी थी क्योंकि सभी जानना चाह रहे थे कि आखिर मामला क्या है धीरे-धीरे लोगों की जेहन में आया की भूकंप था। जिससे लोगों की रूहे कांप उठी। नागरिकों के राहत की खबर यह रही की जब तक भूकंप जानने के लिए लोग सड़कों पर आए तब तक भूकंप के झटके शांत हो चुके थे। फिलहाल किसी की जान माल की नुकसान का समाचार नहीं आया है। लेकिन दिल्ली एनसीआर के लोग अभी भी दहशत में बताए जाते हैं।