जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में स्थित अपना दल (एस) जिला कार्यालय में सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डा.आर.के. पटेल रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजनाथ पटेल, प्रदेश महासचिव ललई सरोज, प्रदेश सचिव रामउजागीर मौर्या रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया संचालन योगेंद्र पटेल ने किया।
विधायक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर जोरदार स्वागगत किया और 10 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कहा कि सभी लोग मजबूती के साथ लगकर संगठन को और मजबूत बनाये।राजनाथ पटेल ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारी सदस्यों और कार्यकर्ताओं पार्टी की शपथ दिलाई। ललई सरोज ने सभी कार्यकर्ताओं को गांव में चौपाल लगाकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष लालबहादुर ने आए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी मंचों के जिलाध्यक्ष अपनी कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करें। कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल, राजेश तिवारी, डा.मनीष यादव, मुक्तेश्वर पटेल, चद्रशेखर यादव, दया पटेल, नितेश पाठक, संजू पटेल, चांदनी सरोज,सरोजा देवी, रेखा पांडे, चंद्रकला देवी, रिंकी चौरसिया, कविता गौतम, सुनील पटेल, सोनू सिंह, सभाजीत पटेल, राकेश मिश्रा, अशोक पटेल, आशीष पटेल, सुधाकर पटेल, सार्जन पटेल, जमील शेख(जिलाध्यक्ष आई टी सेल), ऋषि जायसवाल, डा.अरुण पटेल, तूफानी पटेल, रवि गुप्ता, रवि पटेल, कमलेश सरोज, रहमत अली, कन्हैया पटेल,अनिल पटेल, सुरेन्द्र पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।