जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली के ताजुद्दीनपुर गांव में धारदार हथियार से मारकर एक व्यक्ति को गंभीर घायल कर दिया गया है। पुलिस मेडिकल मुआयना कराने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव निवासी मनोज सोनकर और बाबा, पप्पू, राजू से जमीनी विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था। बीते शुक्रवार को उक्त जमीन पर मड़हा रखा जाता रहा था जिस पर मनोज सोनकर ने अपनी जमीन बात कर आपत्ति किया इसके बाद बाद विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी एवं धारदार हथियार चलने लगा विपक्षियों ने मनोज सोनकर को लाठी और दादा हथियार से मार कर सिर फोड़ दिया। उसके बाद भी दर्जनों की संख्या में पहुंचे विपक्षियों ने मनोज सोनकर का पिटाई करके हाथ एवं पैर में गंभीर चोट पहुंचाया। सोमवार को पुलिस गंभीर चोटों को देखते हुए जौनपुर जिलाअस्पताल मेडिकल मुआयना कराने के लिए ले जा रही है।