जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पटैला मदारपुर गांव निवासी महिलाओं ने अधिशासी अभियंता को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का लाइनमैन प्रतिमाह दो सौ से तीन सौ रुपये लेकर गांव में बिजली प्रवाहित करता था। उसकी वजह से गांव के लोगो को लगा कि वह महिने का बिजली बिल देते हैं। और जब गांव के लोगों के पास एक साथ 25 हजार से 30 हजार का बिजली बिल आया तो दंग रह गए। उसके बाद बिल नही भरने की वजह से गांव की बिजली भी काट दिया गया। जिससे गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। जिससे नाराज गांव के लोगों ने विद्युत वितरण उपखंड शाहगंज मे पहुंचकर अधिशासी अभियंता को पत्रक सौपकर कर न्याय की गुहार लगाई। पत्रक पाकर अधिशासी अभियंता ने मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाएगा।
