जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग पर बोलेरो बाइक की भिड़ंत में घायल महिला की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के नरवरी गांव निवासी 40 वर्षीय सनोजा पत्नी राजमन सोमवार को अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप बोलेरो व बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।जिसे इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान सनोजा देवी की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।