जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुस कर मारपीट करते हुए सी सी कैमरे भी तोड़ डाले।जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा हैं।
बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा रामगढ़ में दो एक ही वर्ग के दो पड़ोसियों में पुरानी अदावत लंबे समय से चली आ रही है।जिसे लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में पहले कहा सुनी हुई,फिर देखते ही देखते एक पक्ष के लोग इकट्ठा होकर दूसरे के घर पर धावा बोल दिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।