जौनपुर। जिले के मड़ियाहू नगर पंचायत के सभासदों ने मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस की क्षेत्राधिकारी से शिकायत किया है। आरोप लगाया कि त्यौहारों पर पीस कमेटी की मीटिंग में हम लोगों को नहीं बुलाया जाता है। क्षेत्राधिकारी ने सभी सभासदों का नाम लेकर आश्वासन दिया कि अगली बार की बैठक में पुलिस बुलाएगी।
मड़ियाहू कोतवाली पुलिस त्यौहार को लेकर कई बार कर चुकी है पीस मिटिंग
भले ही मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस आगामी होली और रमजान के त्यौहार को लेकर कई बार पीस कमेटी की मीटिंग कर चुकी है और पुलिस अधीक्षक से अपने आपको सतर्क रहने का दावा कर रही हो लेकिन सोमवार को नगर पंचायत के सभासदों ने क्षेत्राधिकारी मडियाहू गिरेंद्र सिंह से मिलकर कोतवाली पुलिस के इस दावे के हवा हवाई साबित कर दिया है। सभासदों ने यह शिकायत किया कि पीस कमेटी की मीटिंग में कोतवाली पुलिस सभासदों को नहीं बुलाती हैं। जिससे पुलिस के शांति पीस की मीटिंग का दावा फेल नजर आती है। सभासदों की शिकायत से ऐसा मालूम पड़ता है कि कोतवाली पुलिस इस त्यौहार पर केवल फर्ज अदाएगी किए जा रही है।
जनता से चयनित सभासद वार्डों का होता है संरक्षक
बता दे की मड़ियाहूं नगर पंचायत में 15 वार्ड है और इन 15 वार्डों की जनता सभासदों का चुनाव करती है और इन्हीं सभासदों पर ही जनता भरोसा भी करती है। इसके बावजूद पुलिस शांति पीस की बैठक में सभासदों को नहीं बुलाती हैं। सभासदों की माना जाए तो मड़ियाहू पुलिस इन दिनों सभासदों पर विश्वास नहीं करती अथवा उनको बुलाना आवश्यक नहीं समझती है। नाराज एक तिहाई सभासदों ने क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पास पहुंचकर सोमवार की सुबह शिकायत किया है।
पुलिस की सहायता में अहम भूमिका निभाते हैं सभासद
सभासदों के वार्डों में अगर कोई बात होती है या कोई भी नोटिस पुलिस लेकर जाती है तो वार्ड में उस नाम का व्यक्ति नहीं मिलने पर अथवा जानकारी नहीं होने पर सभासद ही इसकी पूरी जानकारी देता है और अपने ठप्पा मोहर से भी प्रमाणित कर पुलिस को दे देता है। इस प्रकार पुलिस के साथ सभासदों का बड़ा योगदान रहता है।
क्षेत्राधिकारी से शिकायत किस किस सभासद ने किया
मड़ियाहू नगर पंचायत के सभासद इजहार अहमद उर्फ गुड्डू, अरविंद कुमार चौरसिया, बबलू सोनकर, शेर बहादुर मौर्य, इकबाल, राकेश कुमार गुप्ता, मनोज सोनकर, पप्पू बनवासी, राजेंद्र गौतम ने सोमवार की सुबह पीस मीटिंग में नहीं बुलाने की शिकायत किया है।
पुलिस ने शांति पीस की बैठक पर क्या बोली
मड़ियाहू पुलिस ने बताया कि मैं नगर के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और मीडिया ग्रुप पर लिखकर शांति पीस के बैठक की सूचना देता रहता हूं।
15 वार्डों के कौन-कौन है मड़ियाहूं नगर पंचायत के सभासद
