जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर ग्रापए तहसील इकाई मड़ियाहूं ने आगामी 17 मार्च को पत्रकारों के उत्पीड़न और आए दिन हो रहे हत्या जैसे जघन्य अपराध को लेकर मड़ियाहूं तहसील में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए संघ के महामंत्री जय सिंह और अनिल सिंह ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 17 मार्च यानि सोमवार को तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया के नेतृत्व में नगर स्थित डाक बंगले से सुबह 11:00 से शुरू होगा। जिसमें संघ के सभी पत्रकार साथी पैदल बैनर पोस्टर के साथ पत्रकारों के उत्पीड़न और हत्या जैसी वारदात को लेकर आवाज बुलंद करते हुए 12:00 बजे तहसील प्रांगण में पहुंचकर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर विचार प्रकट करेंगे। उसके बाद राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ियाहू के माध्यम से देंगे। इस धरना प्रदर्शन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। महामंत्रीद्वय ने सभी सदस्यों से अपील किया है की समय से मड़ियाहूं नगर के डाक बंगले पर पहुंचकर पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और आए दिन हो रहे हत्या को लेकर अपनी आवाज बुलंद करें।