जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के क्षेत्र में मौसम में परिवर्तन होते ही मच्छरो का आतंक तेज हो गया है। किसी भी क्षेत्र में मच्छर को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है जिससे मच्छरों के अचानक बढ़ जाने से कई संक्रमित बीमारियां जन्म ले रही है।
फ़ोन द्वारा औपचारिक बातचीत के दौरान वाराणसी के ख्यातिलब्ध मेडिसिन विशेषज्ञ एम डी (जनरल मेडिसिन) डा प्रशांत कुमार ने बताया कि मच्छर के काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म ले सकती है इसलिए ऐसे मौसम में हमें स्वच्छ खाना और फूल आस्तीन के कपड़े और मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग जरुर करें और किसी भी प्रकार की शरीर में तकलीफ महसूस हो लक्षण दिख रहा हो तो तत्काल डाक्टर का सलाह अवश्य लें।