जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के याकूतपुर गांव में पट्टीदार की नाद में भैंस द्वारा चारा खाने पर मारपीट हो जाने पर पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं दर्ज करने के 13 दिन बाद पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। मड़ियाहू पुलिस की संवेदनहीनता का पता पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई का पत्र आने के बाद पता चला।
बता दें कि क्षेत्र के याकूतपुर गांव निवासी जालती देवी पत्नी छोटेलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि 5 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे के लगभग प्रार्थनी की भैंस छुड़ाकर पट्टीदार की नाद में चारा खाने लगी। जिससे नाराज पट्टीदार सुजीत पाल व जयमूर्ति देवी ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर ईट से मारकर सिर फोड़़ दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई। किंतु मड़ियाहूं पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मड़ियाहूं पुलिस ने सुजीत पाल पुत्र रामआसरे पाल व जय मूर्ति देवी पत्नी रामआसरे पाल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
