Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जेल में बंद दो कैदी गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई घायल

जौनपुर। जेल में बंद दो कैदी गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई घायल

जौनपुर। जिला कारागार में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो सक्रिय गुट में खाना खाने की विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सभी घायलों का जिला कारागार में इलाज चल रहा है घटना की जानकारी मिलते ही डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल के साथ पूरे जेल का निरीक्षण किया गया घटना के बारे में जानकारी ली किस बात को लेकर हुई मारपीट हुआ था अब मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोनों गुट में कहासुनी के बाद धक्कामुक्की होने लगी इसके बाद दोनों गुटों के बंदी एक दूसरे पर हमलावर हो गए झाड़ू के डंडे से एक दूसरे के पिटाई करने लगे बीच बचाव में बंदी रक्षक हेड वार्डर आशुतोष चतुर्वेदी और जेल वार्डर जयप्रकाश यादव सहित बंदी अदनान और बबलू गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि कैदियों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी जिसका निरीक्षण किया गया है अब स्थिति सामान्य है और मामले की जांच भी की जा रही है।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि दो दिन पहले दो गुटों के बीच कहांसुनी हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हुई थी मारपीट की घटना को लेकर जिलाधिकारी के साथ जेल में जाकर मामले की जांच की गई और एक जांच कमेटी गठित की गई है और जेल अधीक्षक द्वारा एक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है साथी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच कमेटी की जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनू सिंह और मंगेश यादव गिरोह जौनपुर के अलावा अन्य शहरों में भी सक्रिय है सोनू सिंह हत्या लूट छिनैती आदि में संलिप्त है इसके तार मुंबई और कोलकाता में भी जुडे है मंगेश यादव गुट भी लूट हत्या और छिनैति की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है दोनों गुट की जड़े जौनपुर में गहरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!