जौनपुर (27जून)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कटघर में बाबा का ढाबा के पास बीती रात मिर्जापुर की तरफ तेज रफ्तार जा रही ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित कार ट्रक में पीछे घुस जाने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात का फायदा उठाते हुए ट्रक फरार हो गई हैं।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कटघर गांव में स्थित बाबा के ढाबा के पास बीती रात 12:00 बजे एक तेज रफ्तार से जा रही ट्रक और उसी के पीछे मारुति कार में सवार विकास विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्र कमला प्रसाद निवासी रामपुर नहर पुलिया, थाना रामपुर, डॉ. दिनेश विश्वकर्मा 35 वर्ष पुत्र सूबेदार निवासी बरईपार थाना मछलीशहर , सुनील कहार 22 वर्ष पुत्र दिवाकर गोरापट्टी थाना रामपुर सवार थे। जैसे ही कार बाबा के ढाबा के पास पहुंची मिर्जापुर की तरफ जा रही ट्रक ने अचानक ब्रेक ले लिया। पीछे पीछे रामपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक मे जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे जा रहे ट्रक ड्राइवर दुर्घटना को देखकर मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद सूचना परिवारीजनों को दिया। मौके पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया मौत की समाचार सुनकर परिवार में हड़कंप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।
