Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विहिप एवं नगर के व्यापारी पदाधिकारियों ने गरीब बस्तियों में भोजन किया वितरित

जौनपुर। विहिप एवं नगर के व्यापारी पदाधिकारियों ने गरीब बस्तियों में भोजन किया वितरित

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय नगर व उसके आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों में विश्व हिन्दू परिषद एवं नगर के व्यापारियो द्वारा कोरोनावायरस में चल रहे लाक डाउन में विगत 9 दिनों से लगातार मजदूर परिवारों में लगभग साढ़े पांच सौ भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा हैं । इसी के क्रम में शनिवार को भी नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ला , जिला मन्त्री विशंभर दूबे व्यापारी नेता राजीव गुप्त राजू , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , अजय कुमार , पप्पू मोदनवाल , पवन दुबे , सोनू गुप्ता , सुनील विश्वकर्मा , मनोज मौर्य , कप्तान सिंह , बबलू कुमार , पिन्टू मौर्य , बबलू मौर्य , सन्दीप हलवाई , पिन्टू जायसवाल समेत लगभग दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की गरीब बस्ती के साथ ही धौरहरा , सरोखनपुर , भैरोपुर , नौवाडाड़ी , पकड़ी , रेलवे स्टेशन पर बसी झुग्गी झोपड़ियों और गरीब बस्तियों में लगभग साढ़े सौ भोजन के पैकेट वितरित किए गए। बताते हैं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए विगत 25 मार्च से ही उक्त लोगों द्वारा लगातार इन समुदाय के लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। जिससे गरीब मजदूर के सामने भोजन का संकट उत्पन्न ना हो संस्था से जुड़े लोगों का कहना है कि जब तक लाक डाउन चलता रहेगा तब तक वह इसी प्रकार से अपनी सेवाएं देते रहेंगे । इस कार्य में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के आसपास के लगभग एक दर्जन युवक प्रातः काल से ही उठकर सब्जी मण्डी से सब्जी लाने के पश्चात भोजन बनाने वाले कारीगरों का सहयोग करके भोजन को बनवाने के पश्चात उसकी पैकिंग करके गाड़ियों में रखकर विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण का कार्य कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!