Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भदोही से जौनपुर तक फोरलेन बनने का रास्ता साफ, पर्यावरण ने दी मंजूरी

जौनपुर। भदोही से जौनपुर तक फोरलेन बनने का रास्ता साफ, पर्यावरण ने दी मंजूरी

जौनपुर। जिले के भदोही सरहद स्थित पचवल गांव से जनपद तक प्रस्तावित हाईवे एनएच 135 ए निर्माण के लिए मड़ियाहूं अपना दल यस के विधायक डॉ आर के पटेल ने अपनी मेहनत से निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्ति कर दिया है। इस हाईवे पर अभी तक पर्यावरण की मंजूरी भारत सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं कराने के कारण निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर हाईवे को बनाने में वृक्षों की कटान में आ रही बाधा से अवगत कराया। जिसके बाद विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री ने वृक्षों को काटने के लिए पर्यावरण विभाग से मंजूरी 2 दिन पहले दिलवा दिया। एन एच 135a हाईवे पर कुल 5280 पेड़ हाईवे के बनने में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।
वन विभाग पर्यावरण की मंजूरी पाते ही तेजी के साथ पचवल से लेकर रामदयालगंज तक 35 सौ पेड़ों का गिनती करने के बाद नंबरिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। मड़ियाहूं वन विभाग रेंज के दरोगा राधेश्याम मौर्या ने बताया कि पेड़ कटाई का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!