Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पवारा पुलिस ने मतांतरण कराने के आरोप में नौ अभियुक्त गिरफ्तार।

जौनपुर। पवारा पुलिस ने मतांतरण कराने के आरोप में नौ अभियुक्त गिरफ्तार।

जौनपुर। पवारा पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध अधिनियम 2021 से संबंधित नौ और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पहले भी इसी के तहत 26 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सब इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद मय हमराह द्वारा ग्राम रज्जुपुर थाना पवारा से धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण सावित्री पत्नी राजकुमार 52 वर्ष, रानी देवी पत्नी रामकुमार 44 वर्ष, चंद्रकला पत्नी राममिलन 21 वर्ष इंदु पुत्री राम आसरे 17 वर्ष, सरोजा पत्नी राम आसरे 54 वर्ष सुलेमा पत्नी विजय बहादुर 42 वर्ष , छः लोग निवासी ग्राम छदान, थाना सुजानगंज, निर्मला पत्नी महेंद्र 64 वर्ष निवासी ग्राम रज्जूपुर, थाना पवारा, कुसुम पत्नी अमर चंद 47 वर्ष, सुशीला पत्नी राकेश 40 वर्ष, दोनो निवासी थलोई, मछलीशहर, जनपद जौनपुर को ग्राम रज्जुपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल धनंजय यादव, महिला कांस्टेबल अंकिता पटेल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!