जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सिधांई गांव के समीप बुधवार की सुबह साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बुधवार की सुबह साढे आठ बजे सिधांई गांव के समीप स्थित रेलवे ट्रैक से गुजर रहे सबरहद (रसूलपुर) गांव निवासी लाला राजभर (28) पुत्र रामजी की साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है।