Breaking News
Home / Latest / शाहगंज। सपा विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम में बोले भाजपा के लिए मन्दिर महज मुद्दा – रामहरि चौहान

शाहगंज। सपा विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम में बोले भाजपा के लिए मन्दिर महज मुद्दा – रामहरि चौहान

शाहगंज(जौनपुर)12जन.। सपा द्वारा समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला प्रभारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामहरि चौहान ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट रह प्रदर्शन करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी ने कोपा परासिन, गोल्हागौर, पट्टी, चकेसर, शेरपुर, नोनियापट्टी, शिवपुर आदि गांवों में लोगों से मिले। वहीं रोडवेज स्थित अवध प्लाजा पर प्रेस वार्ता किया।
प्रभारी ने सपा बसपा गठबंधन पर कहा कि लोहिया की समाजवादी विचारधारा व भीमराव अम्बेडकर के विचारधारा का गठबंधन हैं। इस गठबंधन से भाजपा के लोग घबरा गए हैं। आज उनके घरों में चुल्हा नहीं जलेगा। वहीं राम जन्म भूमि पर मन्दिर मुद्दे पर कहा कि भाजपा की देश समेत 22 प्रदेशों में सरकार हैं। राष्ट्रपति उप राष्ट्रपति समेत न्यायालयों में उनके विचारधारा के न्यायाधीश बैठे हैं। उन्हें मुद्दे को हल कर मन्दिर निर्माण करना चाहिए। लेकिन वे चाहते ही नहीं कि मन्दिर निर्माण हो। भाजपा अपना मुद्दा नहीं खोना चाहती। सपा मन्दिर मस्जिद की विरोधी नहीं। लेकिन हम कानूनी दायरे में काम चाहते हैं। वहीं वरिष्ठ सपा नेता एडवोकेट संजय यादव ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगा। 73 सीटें पाने वाली पार्टी 7 पर सिमट कर रह जायेगी। जनता में भाजपा के प्रति बेहद गुस्सा हैं। पूर्व के विधानसभा चुनाव में यह प्रदर्शित भी हो गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से वरिष्ठ सपा नेता संजय कुमार यादव एडवोकेट, जिला महासचिव हिसामुददीन, राहुल त्रिपाठी, समर बहादुर यादव, जय प्रकाश यादव गयासुद्दीन, राम चंदर चौहान, आसिफ शाह, अब्दुल्ला पहलावान, जसीम खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!