Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। श्यामाचरण शिक्षा समिति का सम्मान समारोह, समाजसेवा के लिए प्रदीप शर्मा हुए सम्मानित

जौनपुर। श्यामाचरण शिक्षा समिति का सम्मान समारोह, समाजसेवा के लिए प्रदीप शर्मा हुए सम्मानित

शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई(15दिसंबर)। शैक्षणिक संस्था श्यामाचरण शिक्षा समिति ने अंधेरी (पू.) स्थित लज्जा कंपाउंड परिसर में सम्मान समारोह आयोजित कर पीएस फाउंडेशन के अध्यक्ष व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को सम्मानित किया गया।


इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक व श्यामाचरण शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रमोद श्यामाचरण पाण्डेय ने सत्कार मूर्ति प्रदीप शर्मा की तारीफ कर कहा कि प्रदीप शर्मा जब पुलिस सेवा में थे, तब निर्भय समाज की स्थापना में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद भी ये पीएस फाउंडेशन के माध्यम से अपनी समाजसेवा जारी रखे हुए हैं। जरूरमंदों की सेवा में दिन-रात खड़े रहते हैं। जिसकी सर्वत्र चर्चा है। प्रदीप शर्मा की समाजसेवा और उनके जज्बे को हम अभिवादन करते हैं। प्रदीप शर्मा ने कहा कि जब मैं पुलिस सेवा में था, तब भी जनता की सेवा करता था।आज पुलिस सेवा में नहीं हूं फिर भी मेरी समाजसेवा जारी है। जनसेवा के भाव से हमने पीएस फाउंडेशन का गठन किया है, जिसके जरिए हमारे लोग लोगों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। लोग निःसंकोच पीएस फाउंडेशन की मदद ले सकते हैं।गौरतलब है कि कार्यक्रम में स्वदेशीय भोज (बाटी- चोखा) की भी व्यवस्था की गई थी, जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. शिवश्याम तिवारी, एड. अनिल मिश्रा, रमेश मिश्रा, इन्द्रसेन उपाध्याय, अच्छे लाल उपाध्याय, पत्रकार संदीप शुक्ला, तुषाल पाण्डेय, अभिषेक दुबे, अनिकेत दुबे, मनोज तिवारी, टीएन दुबे, मुकेश शर्मा, अजय तिवारी, संदीप तिवारी, राकेश तिवारी, बिपिन मिश्रा, बच्ची सिंह, रामजी पांडेय, ब्रम्हदेव पाण्डेय, नीलेश राठौड़, आलोक दुबे, मंगेश परब, मनीष पटेल, अजय शर्मा, नवल सिंह, दीपक सिंह, शंकर मिश्रा, राहुल राय, राजेश कांबले, अमर बैरागी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!