Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नवरात्रि और रामलीला के साथ ही आगामी अन्य त्योहारों को लेकर एसडीएम व सीओ ने ली बैठक।

जौनपुर। नवरात्रि और रामलीला के साथ ही आगामी अन्य त्योहारों को लेकर एसडीएम व सीओ ने ली बैठक।

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। आगामी नवरात्रि एवं रामलीला के साथ ही आगामी अन्य त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी अंजनी सिह व सीओ विजय सिह के नेतृत्व मे आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 के गाइडलाइन के मद्देनजर आप लोग आगामी त्यौहार को मनाए और त्योहारों में कोविड नियमों का पालन किया जाना सभी लोगो के लिए आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि आयोजन के लिए स्थल पूर्व में चिन्हित कर उसकी सीमा सुनिश्चित करते हुए विस्तृत साइट प्लान तैयार कर शारीरिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए समिति के आयोजक को पंडाल व प्रवेश के दौरान में सैनिटाइजेशन ,थर्मल स्कैनिंग व मास्क तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु वृत्त (गोला) बनाना अति आवश्यक है। समिति के पदाधिकारियों को 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और गंभीर रोगों से ग्रसित लोगो तथा गर्भवती महिलाओं के साथ ही 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह देनी होगी। साथ ही इन नियमो का फ्लैक्स सार्वजनिक स्थानो पर लोगो को जागरूकता के लिए लगाया जाना आवश्यक है । इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने कहा कि मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक एवं खाली स्थान पर किए जाने के साथ ही मूर्तियों के विसर्जन में छोटे वाहनों का प्रयोग करना आवश्यक है । निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाना आवश्यक है । सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व सभासद आलोक कुमार गुप्त ( पिंटू) ने पालिका प्रशासन व विद्युत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए मुंगराबादशाहपुर नगर के मुख्य मार्ग पर लटकते जर्जर बिजली के तार को बदले जाने के साथ ही पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिससे लोगों को त्यौहार मनाने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस दौरान थाना मुंगराबादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने लोगो से कोविड़ 19 के नियमो का पालन करने के साथ ही डीजे न बजाने की अपील भी की है। यदि कहीं पर डीजे बजाने की शिकायत मिलेगी तो उनके विरूद्ध उचित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। अंत में श्री सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।इस दौरान एसडीओ राहुल गुप्ता,विशंबर दूबे ,आलोक कुमार गुप्ता,संतोष गुप्ता, जंगबहादुर यादव, दीपू मोदनवाल, लाल बहादुर सिह, सभासद गणेश ऊमरवैश्य, राज कुमार, रंजीत गुप्ता उप निरीक्षक मनोज पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!