Breaking News
Home / Latest / कोतवाल ने आए दिन जाम को देखते हुए रेलवे फाटक से लेकर कोतवाली तक हटवाया अतिक्रमण।
Photo by- editor Mohd.Arif

कोतवाल ने आए दिन जाम को देखते हुए रेलवे फाटक से लेकर कोतवाली तक हटवाया अतिक्रमण।

कोतवाल ने रेलवे फाटक से लेकर कोतवाली तक हटवाया अतिक्रमण।
जौनपुर (14दिस.) मड़ियाहूं शहर में आए दिन  रेलवे फाटक से लेकर कोतवाली तक लगने वाली जाम की झाम से गुस्साएं कोतवाल ने शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर पटरी के दुकानदारों से अतिक्रमण मुक्त कराया। जिससे अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा पुलिस ने चार दर्जन से अधिक लोगों का चालान भी किया। सन्देश24न्यूज ने पोर्टल पर गुरुवार को खबर चलाया था। जिसका असर शुक्रवार को देखने को मिला।
     मड़ियाहूं कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थिति गांधी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, तहसील गेट व रेलवे फाटक, सब्जी मंडी पर ठेला, खोमचा, सब्जी वालों द्वारा सड़क पर लगाए जाने से हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। खासकर ट्रेनों के आने-जाने, स्कूलों की छुट्टी के समय तो घंटों जाम लग जाने से स्कूली बच्चे बेहद परेशान होते हैं हालत यह होती है कि ठेला खोमचा व पटरियों पर किए गए अतिक्रमणकर्ता हटने को तैयार नहीं होते अधिक समय तक जाम लगने पर एक दो पुलिसकर्मी पहुंचकर जाम को हटवाते हैं पटरी पर किए गए अतिक्रमणकर्ताओ के खिलाफ शुक्रवार को दोपहर कोतवाल संजीव मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ उक्त स्थानों पर किए गए अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण को हटवाया उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुकानों के सामने किसी भी हालत में कोई अतिक्रमण नहीं करेगा सभी दुकानदार नाली के अंदर ही अपनी दुकान को लगाएंगे दोबारा जांच के दौरान पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि चार दर्जन से अधिक अतिक्रमणकर्ताओ का चालान किया गया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!