जौनपुर ( 15दिस.)। पूर्व प्रमुख हीरावती देवी के आदमकद प्रतिमा के अनावरण व पुण्य तिथि कार्यक्रम में 20दिसम्बर को पूर्व मख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव निगोह स्थित श्रीराम पीजी कालेज में आएंगे।कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है।तैयारी का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, सीओ अवधेश कुमार शुक्ला थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार बरवार पहुँचे।एसपीआरए ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद इंस्पेक्टर और सीओ को दिशा निर्देश दिया।अधिकारियों ने दो हेलीपैड बनने के स्थान को भी बारीकी से निरीक्षण किया।कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है।पूर्व प्रमुख स्व. हीरावती देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने का कार्य भी जोरो से चल रहा है। आदमकद प्रतिमा जयपुर में निर्माणधीन है जिसे 16 दिसंबर को निगोहां आएगा। प्रतिमा को बैठाने के लिए मूर्त रूप देने का काम कलकत्ता से कारीगर आये है। उनके बेटे लकी यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों को कार्यक्रम में आना है लेकिन अभी तक सिर्फ मुलायमसिंह का प्रोटोकॉल आया है शीघ्र ही अखिलेश का कार्यक्रम भी तय हो जाएगा।अगर दोनों पूर्व मुख्यमंत्री आते है तो दो हेलीपैड बनाया जाएगा। दोनों अलग अलग हैलीकाप्टर से आयेंगे।ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेता एक साथ रहेंगे तो 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में भी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं को सन्देश देंगे और यही से लोक सभा चुनाव की शुरूआत भी करेंगे।

dav