Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।पत्रकरिता के पितामह एवं शिक्षाविद् चिरनिंद्रा में हुए विलीन

जौनपुर।पत्रकरिता के पितामह एवं शिक्षाविद् चिरनिंद्रा में हुए विलीन

पत्रकरिता के पितामह चिरनिंद्रा में हुए विलीन, मोक्ष धाम में हुआ अन्तेयष्ठी

जौनपुर(19दिस.) मुंगराबादशाहपुर कस्बे के सब्जी मण्डी निवासी पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत के पुरोधा पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्ता चिरनिद्रा में विलीन हो गये। पिछले कुछ माह से बीमार चल रहे विनय कुमार गुप्त ने 95 वर्ष की अवस्था मे प्रयागराज स्थित एक निजी चिकित्सालय में सोमवार की देर रात अंतिम सांस ली थी। देर रात उनका पार्थिव शरीर प्रयागराज से मुंगराबादशाहपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया गया जहां मंगलवार को प्रातः से ही नगर एवं क्षेत्र से उनके शुभचिंतकों, पत्रकारिता जगत एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने पहुंचकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों कि अधिकांश शिक्षण संस्थाएं शोकसभा कर बन्द कर दी गयी । मंगलवार को प्रातः उनकी शवयात्रा उनके सब्जी मंडी स्थित आवास से प्रारम्भ होकर नगर के दक्षिणी छोर पर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंची जिसकी स्थापना उनके पिता स्वर्गीय यमुना प्रसाद गुप्त ने किया था और विनय कुमार गुप्त जी भी हिंदू इंटर कॉलेज में लगभग 3 दशकों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देते हुए प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित कर अवकाश ग्रहण किया था। विद्यालय प्रांगण में शव यात्रा के पहुंचने पर प्रधानाचार्य डॉ0 राम सिंगार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने दिवंगत विनय कुमार गुप्त के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया, और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया । इसके पश्चात शव यात्रा मोक्ष धाम प्रयागराज स्थित रसूलाबाद घाट ले जाई गयी जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पत्रकारों, शिक्षकों एवं संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया। विनय कुमार गुप्त के निधन पर स्थानीय पत्रकारों की एक शोक सभा संपन्न हुई जिसमें पत्रकार पत्रकारिता जगत के पुरोधा, शिक्षाविद् विनय कुमार गुप्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्रकारों ने कहा की लगभग पांच दशकों तक पत्रकारिता जगत की सेवा करने वाले विनय कुमार जी के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है। पत्रकारो ने उनके निधन से अपना एक अग्रज खो दिया हैं जिसकी कमी सदा सबको खलेगी। सभा में जे.एन. ओझा, दीपक शुक्ला, नानक चंद्र त्रिपाठी, फहीम अंसारी, मो. जफर खान उपस्थित रहे।

मुफ्तीगंज में राममंदिर पर पत्रकार एसोशिएशन के लोगों ने मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार गुप्त के निधन शोक सभा किया। सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल हक अंसारी ने किया। सभा में जगदीश प्रसाद गुप्ता, सुधीर यादव, रामनाथ यादव, रंजनीश तिवारी, अजय कुमार शर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रिशी केश तिवारी, संजय दुबे मौजूद थे।
मड़ियाहूं में शोक सभा में सन्देश 24न्यूज के डायरेक्टर देवब्रत मिश्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र दूबे, मुख्य संपादक बृजराज चौरसिया, संपादक आरिफ खान, सहसंपादक राजनारायण गिरी,, पिंटू जायसवाल, राजेश पाण्डेय, जेडी सिंह, नसीम, अनिल सिंह रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!