Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में फेल प्रशासन, पेड़ कटाई से पर्यावरण का बढ़ा खतरा

जौनपुर। वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में फेल प्रशासन, पेड़ कटाई से पर्यावरण का बढ़ा खतरा

जौनपुर(5दिसंबर)। एक तरफ जहाँ पूरे देश में पर्यावरण को लेकर सरकार कठोर कानून बनाकर तरह-तरह का उपाय कर रही है वहीं पर जलालपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ वनमाफियाँ पुलिस संरक्षण में हरे पेड़ो की कटाई धड़ल्ले से कर रहे है।
नेवादा गांव के पास गुरुवार के दिन लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग के किनारे लगभग सौ मीटर दूर पूरब दिशा में धड़ल्ले से सागौन का हरा पेड़ अवैध रूप से काटकर वन माफिया उठा ले गए। एक हफ्ता पूर्व में भी प्रधानपुर गांव में नीम का पेड़ काटा जा रहा था जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई मामला मीडिया में आने के बाद वन माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति करके छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक लालपुर गांव मे सागौन तथा बेला गांव मे हरे आम के पेड़ो को वनमाफियाओं ने काटा है। किसी न किसी गांव मे रोज हरे पेड़ो की बेखौफ अवैध कटाई चल रही है। जिससे पर्यावरण संरक्षण को लेकर खतरा बढ़ रहा है। पुलिस तथा वन विभाग वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल दिखाई दे रही है। चर्चा यह भी है कि प्रशासन की खाओ कमाओ नीति के चलते वन माफिया बेखौफ है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत से बात करने की कोशिश की गई तो मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!