बरसठी। पौने 5 घण्टे देर से आये पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सीधे आदमकद प्रतिमा के पास पहुँचकर अनावरण करने के बाद सीधे मंच पर पहुँचे और लोगो को संबोधित किया।पूर्व मुख्यमंत्री मंच पर सिर्फ 7 मिनट रहे।सात मिनट में 4 बार पारस नाथ को जिताने की अपील की। मुलायम ने पारस से कहा कि इन लड़कियों को राजनीति में आगे ले आये।जरूरत पड़ी तो हमे बताओ हम इन्हें पार्टी में पद देंगे।