किसान को बाईक ने मारी टक्कर साइकिल सवार वृद्ध की मौ
मुंगराबादशाहपुर(21दिस.) खेत देखकर घर लौट रहे साईकिल सवार वृद्ध की बाईक के धक्के से मौत हो गयी ।मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया
पवांरा थाना क्षेत्र के कुड़ुरिया गांव में गुरुवार की रात 9:00 बजे है दीपक पटेल (65) वर्ष निवासी कुड़ुरिया की पवांरा थाने के सामने खेत है। छुट्टा पशुओं से परेशान दीपक पटेल देर रात खेत देखकर साईकिल से घर लौट रहे थे । गांव के करीब पहुंचे ही थे कि जौनपुर की तरफ से आ रही एक मोटरसाईकिल ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर लगते ही वह छिटक कर दूर जा गिरे। आस पास के लोग दौड़े और फौरन निजी अस्पताल मे भर्ती कराया लेकिन तब तक उनकी मौत चुकी थी। परिजनो को जानकारी हुई तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंचे । सूचना पर पवांरा पुलिस भी पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल युवक फरार हो गया।