सपा ब्लाक प्रमुख पार्टी से निष्कासित किया गया, मारपीट का हुआ था वीडियो वायरल
जौनपुर(22दिस.)। सपा विधायक जगदीश सोनकर के भाई दीपचंद ने गुंडों के साथ महिलाओं को गालियाँ दे दे कर दौड़ा दौड़ा कर मारने का वीडियो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देखते हुए कार्यवाही कर दिया हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री व सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मारपीट और गाली-गलौज देते हुए मछलीशहर विधायक जगदीश सोनकर के भाई दीपचंद सोनकर का वायरल वीडियो देखकर ट्यूूटर पर तुरन्त पार्टी से निष्कासित कर दिया । उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से महिलाओं पर अत्याचार एवं अभद्र व्यवहार करने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी निष्कासित करती है। और
सरकार से माँग है कि घटना में लिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय।