Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर कनौरा गांव के पास ट्रैक्टर और रोडवेज की टक्कर में एक मौत दस घायल ,रेफर

जौनपुर। वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर कनौरा गांव के पास ट्रैक्टर और रोडवेज की टक्कर में एक मौत दस घायल ,रेफर

जौनपुर (22दिस.)। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार रात्रि कनौरा गांव के पास आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने सामने हुई टक्कर में एक की मौत एवं 11 लोग घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

आजमगढ़ की ओर से रोडवेज वाराणसी जा रही थी कि कनौरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से आमने सामने टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस असन्तुलित होकर अवधराज सिंह के मकान में घुस गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई।पुलिस को सूचना देने के साथ ही ग्रामीण बचाव कार्य में लग गए। सभी यात्रियों व घायलों को बाहर निकाला गया ।पुलिस एम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी भेजवाया जहां पर डॉक्टरों ने वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर बसही निवासी 34 वर्षीय नितेश पुत्र स्व० राजकुमार श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों में कुंदन (2) पुत्र उपेन्द्र निवासी भोजुबीर, राहुल गुप्ता(23) पुत्र श्री प्रकाश निवासी अतरौलिया आजमगढ़, अखिलेश(32) पुत्र जगन्नाथ साहू निवासी खरिहानी आजमगढ़, विमल कुमार गुप्ता(26) पुत्र संतोष गुप्ता अतरौलिया आजमगढ़, सरिता(28)) पत्नी सुनील निवासी त्रिपोली अम्बेडकरनगर, सुनील(28) पुत्र लालता निवासी मक्खन पुर अम्बेडकर नगर, गोपाल (30)पुत्र बसंत निवासी रामनगर वाराणसी, अंशु विश्वकर्मा(20) पुत्र रामकरण अतरौलिया आजमगढ़, सोलिना (30)पत्नी उपेन्द्र भोजूबीर वाराणसी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उन सभी का इलाज चल रहा हैं। मकान मालिक अवधराज सिंह(76)को चोटें आई उनका भी इलाज कराया गया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!