जौनपुर (22दिस.) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में बीती रात करेंट लगने से युवक की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित धनिया कुडी पुरवा निवासी गांधी राजभर 24 पुत्र स्व बाबू लाल राजभर घर में मोबाइल फोन चार्ज पर लागते समय करेन्ट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।