दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, ब्लू हाउस रही विजेता
जौनपुर। नगर के शिया इण्टर कालेज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर के मुख्य अतिथि कृष्ण चन्द्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर रहे। उन्होंने विजेता टीम ब्लू हाउस के प्रतियोगियों को मेडल पहनाते हुये कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अफसर हुसैन अनमोल ने कालेज में खेलकूद को और अधिक बढ़ावा देने हेतु 10 हजार रूपये देने की घोषणा किया। साथ ही विद्यालय के ऊपर उठ रहे स्तर की सराहना किया। इसी क्रम में कालेज परिवार के तनवीर हसन ने कालेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुये कहा कि विगत वर्षों में कालेज की साख जो कमजोर हुई थी, वह अब बहुत बेहतर हो गयी है। साथ ही प्रबन्धक सै. नजमुल हसन नजमी ने प्रधानाचार्य डा. अमलदार नजर, शिक्षक, छात्र-छात्राओं को इस आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मो. रजा ने किया। वहीं खेल शिक्षक असगर मेंहदी सहित समस्त शिक्षकों, प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रधानाचार्य डा. अलमदार नजर ने कहा कि अगले सत्र से खेलकूद का कार्यक्रम और बेहतर किया जायेगा।
![](https://www.sandesh24news.com/wp-content/uploads/2018/12/logo-1.jpg)