Breaking News
Home / Latest / मुंगराबादशाहपुर।कम्बल वितरण में बोले,बिना गुरु के ज्ञान से भगवान की प्राप्ति नहीं -स्वामी वासु नंदन सरस्वती
PhotoBy-VikkiGupta

मुंगराबादशाहपुर।कम्बल वितरण में बोले,बिना गुरु के ज्ञान से भगवान की प्राप्ति नहीं -स्वामी वासु नंदन सरस्वती

गरीब व असहाय को बांटे गए 300 कंबल-

पश्चिमी सभ्यता से दूर रहे युवा पीढ़ी- वासुदेवानंद

मुंगरा बादशाहपुर(जौनपुर)25दिस.। स्थानीय साहबगंज मोहल्ला में स्थित शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर प्रांगण में योग वेदांत सेवा समिति द्वारा आयोजित तुलसी पूजन तथा सत्संग कथा व कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गयाl जिसमें गुजरात प्रांत अहमदाबाद से आए से आए संत आसाराम बापू के शिष्य संत स्वामी वासु नंदन सरस्वती जी महाराज ने अपने कथा वाचन में कहा कि बिना गुरु के ज्ञान से भगवान की प्राप्ति नहीं हो सकती। उन्होंने सेवरी तथा रावण के उदाहरण देते हुए बताया कि रावण ने साठ हजार वर्ष तक तपस्या करने के बाद उसे भगवान राम द्वारा मोक्ष की प्राप्ति हुईl उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी देश की सभ्यता से भारतीय संस्कृति की क्षति हो रही है। आज की युवा पीढ़ी क्रिसमस डे तथा वेलेंटाइन डेज मना रही है। उन्होंने आज के युवा पीढ़ी को पश्चिमी सभ्यता से दूर रहने की अपील की। उन्होंने तुलसी पूजन के महत्व को बताते हुए कहा कि तुलसी पूजन से व्यक्ति के अंदर विकार दूर होते हैं उन्होंने तुलसी के लाभ के बारे में बताया कि तुलसी घर में लगाने से व्यक्ति को शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है। जिससे घर के साथ -साथ पूरा वातावरण शुद्ध होता है। कथा के पश्चात कार्यक्रम के आयोजक व समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र जायसवाल तथा स्वामी जी ने 300 गरीब व असहायओं में कंबल वितरित किया । मौके पर प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश टैगोर ,रवि शंकर, कृष्ण मोहन ,बिजेंद्र जायसवाल ,योगेश कुमार गुप्ता , आशीष जायसवाल, अशोक कुमार ,जीतू पांडे सभासद सूर्य लाल जायसवाल व दीपू मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!