Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ा, अलाव की व्यवस्था कहीं नहीं

जौनपुर।मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ा, अलाव की व्यवस्था कहीं नहीं

मड़ियाहूं(जौनपुर)25दिस.। पिछले कई दिनों से ठंड व गलन का प्रकोप बढ़ गया है। दिन में धूप होने के बावजूद शाम होते ही ठंड व गलन से लोग कांपे जा रहे हैं। दिसंबर का अंतिम सप्ताह चल रहा है। गरीब व सामान्यजन ठंड से हलकान हो रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन व समाजसेवी लोग पूर्व के वर्षों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते चले आए हैं। परंतु इस वर्ष शासन, स्थानीय प्रशासन एवं नगर पंचायत सभी लोग हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुए हैं। अभी तक कहीं भी किसी भी क्षेत्र में गरीब असहाय व बुजुर्गों में कंबल का वितरण नहीं किया गया। नगर के तिराहे, स्टेशन के अलावा, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं है। और न ही तहसील परिसर में ही अब तक अलाव जलने की व्यवस्था की गई। राहगीर, यात्री व वादकारी ठंड से कांपते हुए सरकार को कोसते हुए घर चले जाते है। ठेले व रिक्शेवाले सुबह शाम ठंड का दंश झेलते हुए हुए चौराहों पर अपना समय गुजार रहे हैं। ठंड से परेशान लोगों का कहना है कि क्या ठंड का जोर जब चली जाएगी तब अलाव व कंबल वितरण की व्यवस्था होगी। क्षेत्रीय जनों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि ठंड का प्रकोप को देखते हुए नगर सहित ग्रामीण इलाकों में अलाव जलाने व कंबल वितरण का कार्य अविलंब कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!