Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। उपजिलाधिकारी ने दिलायी शासन द्वारा नामित पांचों सभासदों को शपथ।

जौनपुर। उपजिलाधिकारी ने दिलायी शासन द्वारा नामित पांचों सभासदों को शपथ।

जौनपुर(5जून)। मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के लिए शासन द्वारा नामित किए गए पाँच सभासदों को शुक्रवार को दिन में लगभग ढाई बजे एक सादे समारोह में उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

बताते है कि नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के पाँच व्यक्तियों सन्तोष कुमार मिश्र , आलोक कुमार गुप्त , हरिओम केशरी , राज बहादुर चौरसिया व नीलम जायसवाल को शासन द्वारा सभासद के रूप में नामित किया गया था। परन्तु लॉक डॉउन के चलते शपथ ग्रहण समारोह नही हो सका था । अब जबकि लॉक डॉउन में सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ ढील दी गयी है तब पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार को दिन में ढाई बजे संक्षिप्त एवं सादा समारोह आयोजित कर उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने शासन द्वारा नामित सभी पाँचो सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस मौके पर नामित सभासदों सन्तोष कुमार मिश्र , आलोक कुमार गुप्त , हरिओम केशरी , राज बहादुर चौरसिया व नीलम जायसवाल के अलावा श्रीमती सीमा द्विवेदी, नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , नायब तहसीलदार कृष्णराज सिंह यादव , नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी , सतेंद्र सिंह फंटू, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल , जलकल अभियन्ता शिवानन्द वास्को , लिपिक ओंकार नाथ मिश्र , ज्ञान चन्द्र , विहिप के जिला मन्त्री विशम्भर दुबे , सभासद एजाज अहमद , आशा साहू , धर्मेन्द्र सिंह , राम यश मौर्या , आजम राइन , अरविन्द साहू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी एवं अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू तथा संचालन महेन्द्र विजय शुक्ल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!