Breaking News
Home / Latest / मुंगराबादशाहपुर।विनय गुप्त जी बहुमुखी प्रतिभा व विनम्रता प्रतिमूर्ति के धनी थे-सुषमा
PhotoBy-VikkiGupta

मुंगराबादशाहपुर।विनय गुप्त जी बहुमुखी प्रतिभा व विनम्रता प्रतिमूर्ति के धनी थे-सुषमा

विनय गुप्त जी बहुमुखी प्रतिभा व विनम्रता प्रतिमूर्ति के धनी थे—- सुषमा

गुरु जी पत्रकारिता जगत के निष्पक्ष कलमकार थे– लाल बहादुर

मुंगरा बादशाहपुर(29दिस.)! मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला साहब गंज स्थित पुरानी सब्जी मंडी मे पत्रकार बृजेश गुप्ता के पिता वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव तथा मुंगरा बसपा विधायक डॉ सुषमा पटेल उन्होंने गुरु जी के प्रति शोक प्रकट करते हुए कहा कि वाह बहुमुखी प्रतिभा तथा साथ ही साथ विनम्रता के प्रतिमूर्ति थे l उन्होंने आगे कहा कि गुरु जी कभी विधायक नहीं बल की बेटी की तरह आशीर्वाद सम्मान करते रहेl आज के ना रहने पर बहुत कमी खल रही है आज मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र का दीपक जो समाज को उजाला फैलाने का काम किया था। आज वह बुझ चुका है। उन्होंने आगे कहा कि गुरु जी आज भले ही हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार सदैव मार्गदर्शक के रूप में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगाl सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि पत्रकार जी पत्रकारिता जगत के निष्पक्ष कलमकार थे ।पंचानवे अवस्था में भी आप अच्छे निर्विवाद तलवार की धार से भी तेज लेखनी थी जिसकी वजह से शासन-प्रशासन श्री जाता था lनेता शैलेंद्र साहू ने कहा कि गुरु जी सदैव सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते थेl उनके विचारों पर चलना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगीl मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष बसपा विश्वनाथ जायसवाल, विरेंद्र कुमार, बिजेंद्र जायसवाल, सपा नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश टैगोर ,लंबू नेता ,सभासद सुरेश सोनी , योगेश गुप्ता, प्रधान प्रधान राम सहाय पटेल ,कृष्ण चंद्र गुप्त,व सूरज विश्वकर्मा आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!