जौनपुर(30दिस.)। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद को महाराष्ट्र सरकार द्वारा होटल मनाली में बिना कारण बताए नजरबंद व गिरफ्तारी करने के विरोध में भीम आर्मी एकता मिशन के समस्त पदाधिकारी एवं बहुजन समाज के लोगों द्वारा महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शव यात्रा दिवानी तिराहे से निकाल करजेसीस चौराहे तक आने के बाद पुतला फूंका गया। इस मामले में भीम आर्मी एकता मिशन के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। शव यात्रा में डॉ एके गौतम, सुधीर कुमार, एसपी मानव, धूमकेतु भास्कर, दीपक भारती, विवेक राघव, क्षमा भारती, एमपी राणा, पवन प्रधान, शमीम अंसारी, विजय कुमार मौजूद रहे।

PhotoBy-AnupKumar