Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क व शिकायती कक्ष का किया उद्घाटन

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क व शिकायती कक्ष का किया उद्घाटन

जौनपुर। नेवढ़िया थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने नवनिर्मित बने महिला हेल्प डेस्क व शिकायती कक्ष का बुधवार शाम को उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देश पर जनपद के सभी थाने पर महिला हेल्प का गठन किया गया है जिससे महिलाओं के साथ हो रहे अपराध व उत्पीड़न के रोकथाम के लिये त्वरित कार्यवाही की जा सके। महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व अपराध पर महिला हेल्प डेस्क के गठन से पूर्ण रूप से कमी आएगी और महिलाओं द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का जिले के पुलिस अफसरों से चेकिंग कराया जायेगा। अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर ढिलाई बरतने वालों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस गठन से महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर पूर्ण रूप से विराम भी लगाया जा सकेगा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने नेवढ़िया थाने पर दर्जनों चौकीदारों को कम्बल देकर सम्मानित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक मुन्नीलाल कनौजिया, पन्नेलाल यादव, अरविंद कुमार, संजय कुमार, कॉस्टेबल देवेंद्र यादव, रंजन, नंदेश्वर शुक्ला सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!