गोली मारने की धमकी पर प्रबंधक ने किया हवाई फायरिंग,मुकदमा दर्ज
जौनपुर(4जन.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन बख्शी इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में नशे की हालत में पहुचे युवक पर स्कुल के प्रबन्धक ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। प्रबन्धक रईस अहमद ने हवाई फायरिंग की तथा पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रबन्धक रईस अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वे अपने विद्यालय में बेटे के साथ बैठे थे कि नँदु यादव उनके निर्माणधीन स्कूल के परिसर में रात करीब 9 बजे आया और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ पहुच कर गाली देते हुए गोली मारने की धमकी देने लगा। उसे नशे में धुत देखकर प्रबन्धक भाग गए और अपने लाइसेसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग शुरू कर दी, तब आरोपी मौके से भाग गया। तुरन्त घटना की सूचना उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनो पक्षों को लेकर कोतवाली आयी और प्रबन्धक रईस अहमद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नशे में धुत युवक का मेडिकल जांच कराई गई है।