Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नवनिर्मित भारत विकास परिषद सद्भावना शाखा गोपालापुर में प्रथम दायित्व समारोह सम्पन्न,भाविप 151गरीबो में बांटा कंबल •

जौनपुर। नवनिर्मित भारत विकास परिषद सद्भावना शाखा गोपालापुर में प्रथम दायित्व समारोह सम्पन्न,भाविप 151गरीबो में बांटा कंबल •

जौनपुर(6जन.)। गोपालापुर बाजार के रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद संगठन के शाखा सद्भावना गोपालापुर द्वारा प्रथम दायित्व समारोह एवं कंबल वितरण में 30 सदस्यों को संस्था में नवनियुक्त किया गया और शपथ दिलाया गया।वही शाखा के अध्यक्ष के रूप में भूतपूर्व प्रधान उमाकांत बरनवाल को संस्था ने जिम्मेदारी सौपी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा मछलीशहर के सांसद रामचरित्र निषाद का माल्यार्पण कर उमाकांत बरनवाल व बाजारवासियों ने स्वागत किया क्षेत्र के सांसद ने गरीबो में कंबल वितरण के पश्चात अपने संबोधन कार्यक्रम में मौजूद सभी भारत विकास परिषद संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद संस्था अपने कार्यो से सरकार का मदद करने का कार्य करती रही है इस लिए मैं संस्था को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं आगे उन्होंने सरकार द्वारा किये गए उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री द्वारा योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री आवास,उज्वला गैस, प्रधानमंत्री सौभाग्य विद्दुतिकरण,आयुष्मान योजना व स्वच्छता को बनाये रखने के लिए गरीबो को शौचालय देने की बात कही सांसद ने आगे किसान के हित की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने किसानों के नुकसान को देखते हुए तत्काल निर्णय लिया है और हर जिले के जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा है कि एक हफ्ते में छुट्टा पशुओं को ब्लाक मुख्यालय के खालीे पड़े परिसर में और ब्लॉक क्षेत्र के खाली जगहों पर रखकर उनकी देखभाल कराया जाय।वही कंबल वितरण समारोह में 151 गरीबो को कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मड़ियाहूं विधायक डॉ.लीना तिवारी ने किया वही कार्यक्रम का संचालन दुख्खू मास्टर लीडर जौनपुरी ने किया।कार्यक्रम के व्यवस्थापक सुनील सेठ रहे।इस मौके पर प्रधान सुरेश पटेल,प्रधानआशीष दुबे,प्रधान विजयशंकर पटेल,भोला पटेल,रासिद,नन्हकू सेठ,पप्पू सेठ,संतोष सेठ,मनोज,उमेश यादव,निरंजन उपाध्याय,श्याधर मिश्र, विनोद जायसवाल समेत क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!