जौनपुर(6जन.)। जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप सिंह ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व्विद्यलाय जौनपुर के कुलपति प्रो.राजाराम यादव के छात्रो को मर्डर करने के वंक्तव्य पर सन्देश24न्यूज को प्रेसनोट जारी कर घोर भर्तसना किया है। श्री सिंह ने कहा कि कुलपति का पद एक गरिमा का पद होता है, कुलपति का हर कथन छात्रो के लिए निर्देश बन जाता। जनपद के बुद्धिजीवियो मे कुलपति के बयांन को लेकर आक्रोश है। दुर्भाग्य यह है की कुलपति के बयांन की आलोचना के बजाय कुछ लोग कुलपति को महिमा मण्डन करने में लगे है। राज्य सरकार को ऐसे कुलपति के कृत्यो को संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्यवाही कर बर्खास्त करे। ऐसे कुलपति को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नही है।