Breaking News
Home / Latest / मुंगराबादशाहपुर।न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट का 9 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से
PhotoBy-VikkiGupta

मुंगराबादशाहपुर।न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट का 9 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से

न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट का 9 वा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया–

बेटियों को शिक्षा से वंचित ना करें — सीमा द्विवेदी

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)7जन.। स्थानीय मोहल्ला पकड़ी मे स्थित न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट का 9वा सलाना वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कॉलेज के कलाकारों ने देश भक्ति, धार्मिक गीत, नित्य, स्वागत गीत, सामाजिक व शिक्षा से संबंधित नाटक आदि मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं में नेहा, अंतिमा, आकांक्षा, प्रियांशी, जूफा, मंजिरी, काजल, सौम्या साक्षी सृष्टि स्वाति दिव्या ,पूजा , व फिजा आदि ने चुनंदे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिलजीत लिया और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह व उनकी पत्नी पूजा सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक लाल साहब सिंह, काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉक्टर आरपी सिंह, सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे, वेद प्रकाश सिंह, द्विवेदी पैराडाइस के प्रबंधक प्रभाकर द्विवेदी, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक गुप्त ,मां विंध्यवासिनी क्लासेस के डायरेक्टर डॉ अनिल तिवारी, स्पेक्ट्रम के डायरेक्टर शेखर आनंद पांडे, ने मां सरस्वती के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व विधायक सीमा व्दिवेदी ने कहा कि बेटियों को शिक्षा से वंचित ना करें बेटियों को शिक्षित करना हर माता-पिता गुरुजन की नैतिक कर्तव्य होता है उन्होंने आगे कहा कि बेटियां आज है हर क्षेत्र में आगे हैं इन्हें निखारने व संवारने का काम गुरुजन का होता है उन्होंने कहा बेटियां दो कुल को रोशन करती हैं । उन्होंने बताया कि जब बेटियां शिक्षित होगी तभी समाज शिक्षित होगा और तभी ही हमारा भारत और भी उच्च शिखर पर जाएगा। विशिष्ट अतिथि मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी शशी भूषण राय व पूर्व थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह रहे । इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ने नए वर्ष की शुभकामना देते हुए कविता के माध्यम से कहा कि “नया साल 19 इन्हें भी तुम्हें भी तुम्हें भी मुबारक इन्हें भी मुबारक” को शुभकामना दी । थाना प्रभारी शशि भूषण ने कहा कि कहा कि शिक्षा के दम पर ही मनुष्य जीवन जीने की कला सीखता है यदि किसी मनुष्य के अंदर शिक्षा नहीं है तो समाज पशु जैसा व्यवहार करता है। कॉलेज में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी व अतिथियों ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान में मुंगरा बादशाहपुर में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शिक्षाविद ,पूर्व प्रधानाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विनय कुमार गुप्त की याद में एक स्मृति चिन्ह उनके पुत्र पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त को पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने देकर सम्मानित किया। कोरियोग्राफर पवन कुमार द्वारा पेश गणेशा डांस ,हनुमान चालीसा डांस, व देश भक्ति नाटक देख दर्शक देश भक्ति भावना में भाव विभोर हो गए । जंग में शहीद सैनिक की पार्थिव शरीर उसके घर पर पहुंचने पर पिता को बिलखते नाटक को देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक लाल साहब सिंह तथा संचालन विम्मी जायसवाल व जूफा तथा काजल ने किया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के डायरेक्टर व कार्यक्रम के आयोजक राजन सिंह व सहडायरेक्टर पूजा सिंह ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से प्रधानाचर्या अनिल शुक्ला ,माता प्रसाद चौरसिया , विमल सिंह, समाजसेवी राजकुमार गुप्त चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि, राकेश मिश्रा , राजबाला सिंह ,उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!